By  
on  

सौरव गांगुली ने की 'मिशन मंगल' के बंगाली प्रोमो की तारीफ, अक्षय कुमार ने कहा- 'धन्यवाद दादा'

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' की इस 15 अगस्त को होने वाली रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित है. बता दें कि 'मिशन मंगल' के लिए एक्टर ने कई भाषाओं में प्रोमो बनवाया है. जिसमे हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और तेलुगू जैसे भाषाएं शामिल है. 52 सेकंड के इस प्रोमो को दर्शकों के अलावा कई बड़ी हस्तियों द्वारा भी खुद पसंद किया जा रहा है. 

बात करें इस प्रोमो की तो फिल्म में 'मिशन मार्स' के डायरेक्टर राकेश धवन की भूमिका निभा रहे अक्षय को प्रोमो में एक कविता सुनाते हुए दिखाया गया है कि कैसे भारत में महिला वैज्ञानिकों को संस्कृति और परंपरा के आधार पर तैयार किया जाता है, लेकिन फिर भी मंगल को लक्ष्य बनाने के लिए उनमे दृढ़ विश्वास और हिम्मत होती है. कविता के बोल हैं, "मंगलसूत्र गले में है, और मंगल पे है नजर गड़ी, भारत की बेटी की उड़ान, कल सारा जग दोहराएगा, यह सिंदूर तक जायेगा."

इस प्रोमो की तारीफ करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा है, "टीम #MissionMangal इन मजबूत महिलाओं की शक्ति, साहस, अनुग्रह और भावना को सलाम करती है, जो मानती हैं कि आकाश की सीमा नहीं है!"

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' का बहुभाषी प्रोमो देख 'मनसे' को हुई मराठी फिल्म होने की गलतफहमी)

जिसके बाद सौरव गांगुली के ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा, "धन्यवाद दादा, विज्ञान की भाषा यूनिवर्सल है. इसका कोई धर्म नहीं, कोई रंग नहीं, कोई जेंडर नहीं, कोई सीमा नहीं. विज्ञान की इन अद्भुत महिलाओं को मेरी ओर से छोटा सा सम्मान. मेरी किसी प्रकार की गलतियों के लिए मुझे माफ कर दें."

सौरव ही नहीं, परेश रावल, गिप्पी ग्रेवाल, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी स्टार द्वारा शेयर किये गए विभिन्न भाषाओं में कविता के प्रोमो की तारीफ की है.

'मिशन मंगल' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने साल 2014 में मार्स ऑर्बिटर मिशन में योगदान दिया था. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी, निथ्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive