बॉलीवुड में हर साल इतनी फिल्में रिलीज होती हैं कि मेकर्स के लिए किसी भी फ्राइडे उनकी फिल्मों को रिलीज करना बेहद मुश्किल हो जाता है. बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते हम कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को क्लैश होते हुए देखते हैं. कुछ ऐसी ही असमंजस में फंसी हुई है अमिताभ बच्चन स्टारर 'झुंड'. कथित तौर पर, 20 सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट को अगले साल तक के लिए आगे पुश कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म को नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिसकी कहानी एनजीओ सॉकर स्लम के संस्थापक, फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बरसे की भूमिका में हैं, जिसके साथ डायरेक्टर मंजुले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग नागपुर में शूट की गयी है, जिसकी फिलहाल एडिटिंग का काम चल रहा है. हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट को सितंबर से अक्टूबर तक आगे बढ़ा दिया गया है, क्योंकि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम फिलहाल जारी है. लेकिन अब मिल रही जानकारी के मुताबिक, फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जायेगा.
(यह भी पढ़ें: अलविदा सुषमा स्वराज: अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक इन सितारों ने प्रकट की श्रद्धांजलि)
फिल्म की देरी के कारण के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर अभी तक काम चल रहा है. हालांकि, 'झुंड' की रिलीज की सही तारीख अभी बाहर नहीं है, उम्मीद है कि फिल्म 2020 की पहली छमाही में रिलीज होगी.
(Source: BoxOfficeIndia/Bollywood Hungama)