बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम को मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलन' के सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, एक जाने माने वेबपोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार इस की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कहा यह जा रहा है कि मोहित सूरी ने पहले भाग में रितेश देशमुख के किरदार को खत्म करने के बाद जॉन से संपर्क किया है.
ट्रेड सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, "बालाजी ने फिल्म के पहले भाग को प्रोड्यूस किया था, जिसमे कमाल रशीद खान उर्फ केआरके ने भी मजेदार किरदार निभाया था. ऐसे में जॉन को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई है, जिसके लिए एक्टर ने अब तक अपनी हामी नहीं भरी है. जॉन को साइन करने से पहले मेकर्स को एक और मेल एक्टर को लॉक करने की जरुरत होगी. जाहिर है, फिल्म एक सीक्वल है और इसे 'एक विलन' से बड़ा और बेहतर बनाने की जरूरत है, जो कि मोहित की 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म थी. इस बार भी फिल्म के दूसरे भाग को बालाजी द्वारा प्रोड्यूस किया जाना है, जिसकी कास्टिंग तब शुरू होगी जब 'मलंग' को प्रोड्यूसर्स के हाथों सौप दिया जायेगा."
(यह भी पढ़ें: निखिल आडवाणी की फिल्म 'मरजावां' के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म 'पागलपंती' की रिलीज डेट बढ़ाई आगे)
इसके अलावा मोहित सूरी फिलहाल आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर 'मलंग' को डायरेक्ट करने में बिजी हैं.
(Source: deccanchronicle)