प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने अपनी अगली दो फिल्म्स 'अंग्रेजी मीडियम' और 'रूही-अफ्जा' की रिलीज की डेट से पर्दा उठा दिया है. बता दें की दोनों ही फिल्में अगले साल 2020 रिलीज होने वाली हैं. जिसमे से इरफान, करीना कपूर खान और राधिका मदान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म हाल ही में जुलाई में खत्म हुई है.
दूसरी ओर, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर 'रूही-अफ्जा' 17 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि इसके पहले यह फिल्म 20 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इरफान की फिल्म को इसका स्लॉट दे दिया गया है. हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित यह भी हाल ही में रैप हुई है. पिछले साल की हिट 'स्त्री' के बाद, राजकुमार और दिनेश ने मिलकर एक बार फिर 'रूही-अफ्जा' के साथ हॉरर-कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया है.
(यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर को अपने होने वाले दूल्हे में चाहिए यह क्वॉलिटीज)
'अंग्रेजी मीडियम' की बात करें तो यह इरफान और सबा कमर की 2017 की फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर साल की एक बड़ी हिट बनकर उभरी थी.
(Source: Peepingmoon)