बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर भले ही राज कुमार गुप्ता की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के बाद फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन एक्टर साल 2020 के लिए अपनी फिल्मों के लाइनअप को लगातार और सावधानी से तैयार कर रहे हैं. बता दें कि एक्टर आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं, जो 1761 में मराठा साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है. संजय दत्त और कृति सेनन को-स्टारर इस हाई-ऑक्टेन ऐतिहासिक ड्रामा के टीजर से अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में पर्दा उठने की उम्मीद है. इसके अलावा अगले महीने की शुरुआत में ट्रेलर रिलीज होने की बात कही जा रही है.
हालांकि, 'पानीपत' में 6 दिसंबर को स्क्रीन पर आने से पहले, अर्जुन ने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे उन्होंने हाल ही में लॉक दिया है. Peepingmoon.com के सूत्रों ने पुष्टि की है कि अर्जुन अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए निखिल आडवाणी के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस अनटाइटल्ड फिल्म को क्रॉस-बॉर्डर ड्रामा बताया जा रहा है, जिसे नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर के शशिलाल नायर की बेटी काशवी नायर द्वारा डायरेक्ट किया जाना है. फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होने वाली है. जिसका स्क्रीन प्ले इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' फेम अमितोष नागपाल ने लिखा है.
(यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने 'कबीर सिंह' के मेकर्स की पहली पसंद होने को लेकर कही यह बड़ी बात)
दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन और काशवी दोनों ही अपनी शुरुआती दिनों में निखिल के असिस्टेंट रहे हैं. जहां अर्जुन ने 2012 में 'इश्कजादे' से अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले 'कल हो ना हो' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया है, वहीं काशवी पिछले 8 सालों से निखिल की प्रोडक्शन कंपनी एम्मी एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रही हैं और 'POW- बंधी युद्ध के' को को-डायरेक्ट करने से पहले उन्होंने 'पटियाला हाउस' और 'डी-डे' जैसी फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया है. बता दें की इस तरह से प्रोडक्शन हाउस अपने दूसरे असिस्टेंट डायरेक्टर को लॉन्च कर रहा है. काशवी से पहले गौरव चावला ने पिछले साल सैफ अली खान की फिल्म बाजार से अपना डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
एम्मी फिल्म के अलावा अर्जुन ने तमिल हिट, 'कोमली' के हिंदी रीमेक को साइन किया है, जो उनके पिता बोनी कपूर द्वारा बैंकरोल की जाएगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन द्वारा डायरेक्ट की जाने की उम्मीद है. खबर यह भी है कि पिता के बैनर के लिए 'F2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन' के रीमेक में भी एक्टर नजर आ सकते हैं, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, अर्जुन की फिल्म फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' भी अगले साल 'पानीपत' के बाद रिलीज होने की संभावना है.
(Source: Peepingmoon)