इन दिनों शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' सुर्खियों में बनी हुई है. यह तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है. जिसका टाइटल भी 'जर्सी' था. शाहिद अपनी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद 'जर्सी' की तैयारियों में जुट गए है. इस बीच बता दें कि पीपिंग मून ने पिछले महीने ही अपने पाठकों को यह विशेष रूप से बताया था कि 'जर्सी' में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अभिनय करेंगी. अब एक लीडिंग डेली ने भी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 'जर्सी' के मेकर्स ने मृणाल को फिल्म में लीड रोल के लिए लॉक कर दिया है.
Exclusive - Confirmed: 'जर्सी' में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
रिपोर्ट के अनुसार मृणाल फिल्म में शाहिद के किरदार के लिए एक एंकर की तरह होंगी. क्योंकि शाहिद का किरदार एक ऐसे उम्र में टीम इंडिया में खुद के लिए जगह बनाने की कोशिश करता है जब लोग रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं. मृणाल खुद मानती है कि तेलुगु फिल्म 'जर्सी' की भावनात्मक जर्नी उन्हें बेहद पसंद आई है. उन्होंने ने कहा, 'फिल्म का असर इतना गहरा था कि मैं इसे पूरी रात अपने दिल से नहीं निकाल सकी और अगले दिन तुरंत इसे फिर से देखा. ऐसा लगा कि मैंने दो घंटे में पूरा जीवन जिया है.'
निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने इस विषय पर कहा है कि मृणाल हमेशा से उनकी हमेशा पहली पसंद थी. फिल्म 'सुपर 30' में गौतम को मृणाल का आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन भी बेहद पसंद आया था. दूसरी तरफ फिल्म 'जर्सी' की बात करे तो, अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा निर्मित यह फिल्म एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसने अपने 30 के दशक के अंत में अपने क्रिकेटिंग करियर को पुनर्जीवित करने का फैसला किया. यह फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी.
(Source: Mumbai Mirror)