By  
on  

बिमारी पर बोले इरफ़ान खान, यह मेरे लिए रोलर कोस्टर राइड जैसा था, थोड़ा रोएं और खूब हंसे  

क्लासिक फ़िल्म आनंद का एक डायलॉग है 'ज़िन्दगी बड़ी होनी चहिए लंबी नहीं' और आज इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए इरफ़ान खान ने दुनिया को ज़िन्दगी को देखने का एक नया और बहुत खूबसूरत नज़रिया दे दिया है. एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इरफान ने अपने जीवन के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' के इलाज के बाद से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. जीवन के प्रति मेरी सोच बदली है. मैं खुश हूं क्यूंकि मेरी पत्नी सुतापा और मेरे बेटा मेरे साथ है. मेरे लिए यह एक रोले कोस्टर की सवारी जैसा था, जो कि यादगार है. इस बीच हमने अपने लिए बहुत मोमेंट्स जीए. हम थोड़ा रोये और खूब हंसे. हम बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़े. 

इरफ़ान ने आगे कहा, 'अब वह किसी भी व्यक्ति को लेकर जजमेंटल नहीं होते हैं क्योंकि अब उनको बातें बहुत ज्यादा असर नहीं करती हैं. जब आपको जीवन की सच्चाई पता चलती है तब आप शोर को किनारे कर देते है. आप चीज़ों को फ़िल्टर करते है कि आपको क्या चाहिए. मैं बहुत चिंता से गुज़रा हूं लेकिन मैं अपनी चिंता को नियंत्रित करने में कामयाब रहा, फिर, मैंने चिंता को जानें दिया. इस असाधारण स्थिति में लड़कर मैंने स्थिति  को अपने तरीके के साधारण बना दिया और सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे पास इसके लिए समय था. अपनी पत्नी सुतापा के बारे में इरफ़ान ने भावुक होकर कहा कि ‘वह मेरे साथ 24/7 है. उसने मेरी बहुत देखभाल की और मैं अब सिर्फ उसके लिए जीना चाहता हूं. वो मेरी हिम्मत है और वही मेरे जीने का कारण भी है.  

टूटी- फूटी अंग्रेजी एक साथ इरफ़ान खान ने तय किया हिंदी से 'अंग्रेजी मीडियम' का सफर, ट्रेलर हुआ जारी 

 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. लगभग डेढ़ साल बाद इरफान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है. इस बीमारी के दौरान ही उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग भी की. उनकी बीमारी और उससे लड़ने के ज़ज्बे को लेकर 'अंग्रेजी मीडियम' के डायरेक्टर होमी अदजानियां ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- हम इसको लेकर कभी झूठ नहीं बोलते थे. इरफ़ान कभी भी सहानुभूति नहीं चाहते थे. वह सिर्फ प्यार और समर्थन चाहते थे. हमने हमेशा एक्टर के हेल्थ इश्यू को फ़िल्म से अलग रखा. होमी ने यह भी बताया कि इस फ़िल्म के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया है. वह एक बदले हुए व्यक्ति हैं. 

आपको बता दें कि 'अंग्रेजी मीडियम', 'हिंदी मीडियम' फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्म है. इसमें इरफ़ान ख़ान,करीना कपूर खान, राधिका मदान के साथ कीकू शरादा, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका है.

(Source- Mumbai Mirror)

Recommended

PeepingMoon Exclusive