By  
on  

'तीस मार खान' की असफलता से फराह खान को मिली थी बड़ी सीख, कहा- विफलता ने कराई थी 'नकली दोस्तों' की पहचान

फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं लेकिन 2010 में आई उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जो सुपर फ्लॉप थी. जिसको लेकर फराह ने अपने कुछ खराब एक्सपीरियंस शेयर किए.  फिल्म की विफलता पर फराह ने कहा कि- 'तीस मार खान' की असफलता से मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 'नकली दोस्तों' को पहचान ने में मदद मिली थी. मैंने महसूस किया यहां मौसम के हिसाब से आपके दोस्त बनते हैं और बदलते है. मेरी फिल्म फ्लॉप होने पर कुछ जो मेरे दोस्त हुआ करते थे मेरी विफलता पर जश्न मना रहे थे.
 
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने कहा- मुझे नहीं पता मेरे बारे में लोगों की धारणा क्या है लेकिन मुझे लगता है मैने 'तीस मार खान' में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन कई लोग थे जिन्हे खुशी हो रही थी. ये लोग कह रहे थे कि 'थैंक्यू गॉड बहुत अच्छा हुआ की इसने (फराह) अच्छा काम नहीं किया' तब मुझे महसूस हुआ कि यह एक लड़कों का क्लब है और वे इसमें वो कोइ लड़की नहीं चाहते. उन्होंने आगे कहा कि, 'फिल्म की विफलता ने मुझे दयालु होना सिखाया. इसने मुझे एक सबक मिला था...कि आपको दयालु होना चाहिए क्योंकि कर्म एक है.'
हालांकि, 2019 के एक बुक लॉन्च इवेंट में कहा था कि,' फिल्म इंडस्ट्री पुरुष-प्रधान नहीं है. यह उन लोगों के बारे में है जो अधिकतम पैसे लाते हैं. जो बड़ा पैसा लाएगा वह सबसे बड़ा सुपरस्टार होगा. यह एक व्यवसाय मॉडल है. पिछले 30 वर्षों में, बहुत कुछ बदल गया है.'

Recommded Read: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर पर अक्षय कुमार की अपील, हाथ जोड़कर करें सभी का अभिवादन

बता दें, फिल्म 'तीस मार खान' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के लेखक शिरीष कुंदर थे. फिल्म की स्टोरी शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखी गयी थी, पर किसी कारणवश वो उसमे काम नहीं कर सके और यह भूमिका अक्षय कुमार की झोली में चली गयी. 

(Source: pinkvilla)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive