चेन्नई में पिछले महीने 19 फरवरी को कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कमल हासन एग्मोर में चेन्नई पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुए. पुलिस ने लगभग दो घंटे तक कमल हासन से पूछताछ की. वहीं पुलिस की बार बार पूछताछ से परेशान होकर कमल हासन ने आज मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए तमिलनाडु पुलिस पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया.
कमल हासन ने माननीय अदालत से तमिलनाडु पुलिस द्वारा उन्हे बार बार परेशान ना करने के लिए कहा. अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में, कमल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सहयोग करने के बावजूद तमिलनाडु पुलिस उन्हें परेशान कर रही हैं.
बता दें, चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में 'इंडियन 2' फिल्म की शूटिंग चल रही थी इसी दौरान क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते यह हादसा हुआ. हादसे में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा समेत दो क्रू मेंबर (आर्ट असिस्टेंट चंद्रन और प्रोडक्शन असिस्टेंट मधु) की इस हादसे में जान चली गई और 10 लोग घायल हो गए थे. फ़िल्म के डायरेक्टर शंकर ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ की मदद दी है.