जनवरी में मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस एक्सीडेंट में वो बुरी तरह घायल हो गई थी और उन्हें करीब दो हफ्ते तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.
शबाना अब स्वस्थ हैं और अपनी फिल्म 'शीर कोरमा' के प्रचार में व्यस्त हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शबाना ने बताया कि ऑनलाइन एक्सीडेंट की तस्वीरें देख किस तरह उनका परिवार परेशान हो गया था. शबाना से जब पूछा गया कि ऑनलाइन वायरल हुई एक्सीडेंट की तस्वीरों ने क्या उन्हें परेशान किया तो अभिनेत्री ने कहा, 'मेरा परिवार दुखी था, कई दिनों तक इसे मुझसे दूर रखा गया क्यूंकि मेरे पास कोई फ़ोन नहीं था. जब मैंने देखा तो मैं रस्ते में थी. उस समय मैं हॉस्पिटल स्टाफ का और उन लोगों का शुक्रगुजार थी जिन्होंने उस समय मेरी मदद की. बातचीत में शबाना ने यह भी बताया, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और फिलहाल बुडापेस्ट में 'हालो' की शूटिंग कर रही हूं. सेट पर वापसी करके बहुत खुश हूं.
कार एक्सीडेंट के 14 दिन बाद शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की पहली तस्वीर, फैंस और डॉक्टर्स का किया शुक्रिया
कैसे हुआ था हादसा
18 जनवरी को शबाना की गाडी एक ट्रक से भीड़ गई. इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गई थी. शबाना के साथ जावेद भी थे लेकिन वो दूसरी गाडी में थे, जिस कारण वो बच गए. आनन- फानन में उन्हें महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (नवी मुंबई) में भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया.