कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ कोहराम मचा है. जिसके मद्देनजर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं. दरअसल कोरोनावायरस के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस कदम से कुछ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट की स्थिति को लेकर सोनी का वीडियो शेयर करना युजर्स को नागवार गुजरा. युजर्स ने सोनी को जमकर ट्रोल किया जिसके बाद सोनी को माफी मांगते हुए उस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा.
दरअसल सोनी राजदान ने अपने ऑफ़िशियल अकाउंट से वीडियो शेयर किया. वीडियो में लोग एयरपोर्ट पर अपने पासपोर्ट मांग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'नई दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर आज बाहर से आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट ले रहे हैं. वे लोग जब तक सारे टेस्ट पास नहीं कर लेते हैं, तब तक उनको पासपोर्ट वापस नहीं किए जा रहे हैं. भारतीय यात्रियों को एग्जिट करने नहीं दिया जा रहा है. लोग पुसिस पर चिल्ला रहे हैं कि हमें मार दो'
सोनी का ट्वीट देखने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उन्हें जवाब भी दिया गया. उन्होंने लिखा, 'डियर मैम, प्रसारित हो रहा वीडियो पुराना है. वर्तमान में आव्रजन संबंधी सभी प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित हैं और पूरी तरह से सामान्य हैं. हम अपने सभी हितधारकों के साथ बेहद समन्वय के साथ काम कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम से कम किया जा सके' . वहीं सोनी का ट्वीट देख लोगों ने सोनी को जमकर ट्रोल किया.
It has to be done in a better manner as the issue is the spread of the virus within this group as well. That’s my point. Not about keeping passengers etc. This becomes a Petri dish for the virus to spread more. Passengers need to be kept at proper distance from each other.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020
They must cooperate with authorities keeping in view of Corona viruses.
— Naveen (@Naveen49523503) March 18, 2020
Aap apna Original tweet jara firse padh lijiye, Usme aap shayad apna ye wala point likhna Bhool gayi hai!!
Aur agar Ek tweet me nhi likh sakati thi to usko thread me continue bhi kar sakati thi.. lekin nhi kiya kyonki Zehar ki Matra kam pad jaati naa..— DrAbhijeet Kale (@dr_abhi20) March 18, 2020
जिसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए सफाई दी और माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'इस वीडियो के लिए मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगती हूं. कृपया इसे पोस्ट करने के लिए मुझे क्षमा करें. लेकिन मैंने ऐसा इस उम्मीद से किया कि प्रक्रिया को बेहतर तरीके से किया जा सकता है. यह वायरस फैलाने के लिए एक पेट्रीडिश की तरह है. स्वास्थ्य मंत्रालय कृपया ध्यान दें. यात्रियों से एकबार फिर माफी मांगती हूं.'
Sincere apologies to all those in this video please do forgive me for posting this but Im doing so in the hope that this process is done in a better manner. This is a petridish for spreading the virus ! @MoHFW_INDIA kindly take note. Apologies again to the passengers https://t.co/DEPzqQjdAh
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020