कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कनिका कपूर को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सिंगर का इलाज चल रहा है. लंदन से आने के बाद कनिका जिन लोगों से मिली और जीतनी पार्टी अटेंड की वो सभी लोग डरे हुए थे और कुछ लोगों ने खुद को आइसोलेशन में भी रखा है.
अब न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ पुलिस मुंबई बेस्ड एंटरप्रिन्योर ओजस देसाई की तलाश में जुटी है. ओजस 16 मार्च को ताज होटल में हुई पार्टी में कनिका कपूर के साथ मौजूद थे. चीफ मेडिकल अफसर डॉक्टर नरेंद्र अग्गरवाल का कहना है कि लखनऊ पुलिस ओजस को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. वहीं अस्पताल में कनिका इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ सहयोग न दिखाते हुए नखरे दिखा रही है. वे आइसोलेशन वार्ड में स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं. जबकि कनिका को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं. एक इंटरव्यू में आर के धीमन ने कहा, कनिका को एक अस्पताल के मुताबिक जितनी भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम दे रहे हैं. उन्हें एक मरीज के तौर पर हमारा साथ देने की जरूरत है, ना कि एक स्टार की तरह नखरे दिखाने की. हम उन्हें अस्पताल के किचेन से ग्लूटेन फ्री डाइट दे रहे हैं. उन्हें हमारा साथ देना होगा तभी वे ठीक होंगी. उन्हें सबसे पहले एक मरीज की तरह व्यवहार करना शुरू करना होगा.
कोरोना वायरस से ग्रसित कनिका कपूर की और बढ़ी मुश्किलें, सिंगर पर दर्ज हुए 3 और FIR
बता दें, कनिका की लापरवाही से नाराज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करने के आरोप में सिंगर पर FIR दर्ज करने के दिए आदेश दिया हैं. जिसके बाद सिंगर की मुश्किल और बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, उनपर अब 3 और FIR दर्ज किया जा चुके हैं.
(Source:News 18)