कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही उन्हें तुरंत लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों की सख्त निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पहले टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद गायिका के परिवार ने टेस्ट पर सवाल उठाये थे, जिसके बाद उनका दूसरा टेस्ट किया गया उसमें भी उन्हें पॉजिटिव पाया गया. टाइम्स की खबर के अनुसार लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को कनिका का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव निकला. यहीं उनका इलाज भी चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक़, कनिका की तबीयत स्थिर है.
दरअसल, परिवार ने पहले रिपोर्ट को संदिग्ध बताया था क्यूंकि उसमें गायिका की उम्र और लिंग गलत बताया गया था. रिपोर्ट में लिंग में पुरुष लिखा गया था और उम्र 28 साल बताई गई थी. ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए परिवार ने दुसरे टेस्ट की मांग की, जिसमें वो फिर से पॉजिटिव पाई गई.
लखनऊ: ताज होटल से कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर का दोस्त हुआ गायब, पुलिस को शख्स की तलाश
बता दें, 9 मार्च को कनिका लंदन से लौटीं थी. विदेश से लौटने के बाद वह लखनऊ माता- पिता के पास गई और सेल्फ आइसोलेट करने की बजाय वहां लोगों से मिलती रही. कनिका ने कुछ पार्टी भी अटेंड की, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत के साथ मौजूद थी.
(Source: Times news)