By  
on  

कनिका कपूर ने डिलीट किया इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर

कनिका कपूर पहली बॉलीवुड सेलिब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस का शिकार हुई हैं. कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही उन्हें तुरंत लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों की सख्त निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब सिंगर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में कनिका ने अपने उस इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. कनिका ने ऐसा क्यों किया इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

कनिका ने अपने डिलीट किए पोस्ट में लिखा था कि, ''आखिरी चार दिनों के बीच में उन्हें फ्लू के लक्षण समझ आए और जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं. मैं फिलहाल ठीक हूं. इस स्थित में सभी को समझदारी से चलना होगा, परेशान होने से स्थिति बिगड़ सकती हैं. करीब 10 दिन पहले जब मैं दूसरे देश से इंडिया लौटी तो एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा संबंधी स्कैन व दूसरे जांच से गुजरी थी. तब ऐसा कुछ नहीं था. अभी बीते चार दिन से मेरी तबीयत बिगड़ी है. फिलहाल में आपसे यही रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि सेल्फ आईसोलेशन में रहें और थोड़े से भी लक्षण नजर आएं तो तुरंद जांच करवाएं.''

Recommended Read: क्या कनिका कपूर की वजह से प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना ? क्या है इन तस्वीरों की हकीकत !

 


बता दें कि, कनिका लगभग 1 हफ्ते से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट हैं. कनिका 15 मार्च को लंदन से भारत आई थीं. घर वापसी के बाद कनिका ने एक होटल में पार्टी भी दी थी और इस पार्टी में करीब 500 लोग शामिल हुए थे. कनिका का एक दोस्त जिसका नाम ओजस देसाई बताया जा रहा था, वो लखनऊ पार्टी में उनके साथ था और पार्टी के अगले दिन से यानी 16 मार्च से गायब हो गया.जिसके बाद से ही लखनऊ पुलिस कनिका के दोस्त को सर्च कर रही थी. अब ओजस को लेकर एक राहत की खबर ये है कि, ओजस ने अपना टेस्ट भी करवा लिया है जो कि नेगेटिव आया है. लखनऊ पार्टी के बाद से ही वो मुंबई में अपने घर में क्वारंटाइन हैं. 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive