प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. कई फ़िल्मी हस्तियां जरुरत मंद लोगों की मदद के लिए रिलीफ फंड में उचित राशि दान कर रही हैं. प्रभास, रजनीकांत, राम चरण के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और डोनेशन का ऐलान किया है.
अल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं. मैं आशा करता हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे. घरों में रहें.'
कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू ने एक करोड़ रुपये और प्रभास ने 4 करोड़ किए डोनेट, कई और सेलेब्स भी आए आगे
The COVID-19 pandemic has disrupted many lives . In these difficult times with humility I would like to donate One Crore twenty five lakhs to the People of Andhra Pradesh , Telangana & Kerala .
I am hopeful together we will fight & end this pandemic soon . #stayhome pic.twitter.com/IeuRGa3ObI— Allu Arjun (@alluarjun) March 27, 2020
महेश बाबू ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. वहीं प्रभास ने 4 करोड़ रुपये की ब़ड़ी रकम दान में दी है. प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए. इसके बारे में दोनों स्टार्स ने ट्विटर पर जानकारी दी.
(Source:Twitter)