By  
on  

कोरोना से जंग में अल्लू अर्जुन ने आंध्र, तेलंगाना और केरल सरकार को दान किए 1. 25 करोड़ रुपये 

प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. कई फ़िल्मी हस्तियां जरुरत मंद लोगों की मदद के लिए रिलीफ फंड में उचित राशि दान कर रही हैं. प्रभास, रजनीकांत, राम चरण के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और डोनेशन का ऐलान किया है.

अल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं. मैं आशा करता हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे. घरों में रहें.'

कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू ने एक करोड़ रुपये और प्रभास ने 4 करोड़ किए डोनेट, कई और सेलेब्स भी आए आगे

 

महेश बाबू ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. वहीं प्रभास ने 4 करोड़ रुपये की ब़ड़ी रकम दान में दी है. प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए. इसके बारे में दोनों स्टार्स ने ट्विटर पर जानकारी दी.   

 

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive