By  
on  

कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू ने एक करोड़ रुपये और प्रभास ने 4 करोड़ किए डोनेट, कई और सेलेब्स भी आए आगे

कोरोना वायरस ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. सेलेब्स दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है, लेकिन चैरिटी के मामले में साउथ स्टार्स का कोई जवाब नहीं है. सरकार की आर्थिक मदद के लिए कई साउथ सुपरस्टार्स आगे आए हैं. रजनीकांत, पवन कल्याण और रामचरण के बाद अब सुपस्टार महेश बाबू और प्रभास ने खुलकर एक बड़ी धनराशी डोनेट की. 

महेश बाबू ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. वहीं प्रभास ने 4 करोड़ रुपये की ब़ड़ी रकम दान में दी है. प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए. इसके बारे में दोनों स्टार्स ने ट्विटर पर जानकारी दी. 

Recommended Read: रितिक रोशन ने BMC को किया सपोर्ट, कोरोना से लड़ने के लिए दान की 20 लाख रूपये की यह चीजे

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#COVID19

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

बता दें कि, महेश बाबू और प्रभास के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत ने 50 लाख रुपये, पवन कल्याण ने डेढ़ करोड़ रुपये, राम चरण ने 70 लाख रुपये और तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी ने 1 करोड़ रुपये दान किए हैं. वहीं कमल हासन ने भी अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने का ऑफर दिया है. कमल हासन ने ये भी कहा कि सरकार की अनुमति मिलने के बाद वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive