By  
on  

कोरोना: पीएम रिलीफ फंड में दान करने पर बोले अक्षय कुमार, 'मां की तरफ से भारत मां के लिए है

28 मार्च को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पी एम रिलीफ फंड में 25 करोड़ का दान करेंगे. अब तक जितने भी फ़िल्मी सितारों ने दान किए है उसमें यह सबसे बड़ी राशि है. अक्षय के इस महादान की दुनियाभर में तारीफ़ हो रही है. 

अक्षय कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये योगदान मेरा नहीं बल्कि ये मेरी मां की तरफ से भारत मां को है. जब अक्षय से पूछा गया कि ऐसा करके उन्होंने देश के सेलिब्रिटीज के सामने एक उदाहरण रखा तो उन्होंने कहा, 'मैं कौन होता हूं 'चैरिटी' या डोनेशन देने वाला है. दूसरी बात कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं. मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है। ये मेरी मां की ओर से भारत माता को है.'

खाली रोड पर पत्नी ट्विंकल खन्ना को इस वजह से कार में बिठाकर अस्पताल लेकर गए अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

अक्षय ने आगे कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी मां को यहां संदर्भित करता हूं, क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि वरिष्ठ नागरिकों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा और इस कोरोनो वायरस खतरे में उनको छोड़ दिया जाएगा. हम ये सोच भी कैसे सकते हैं. मेरी मां की जान महत्वपूर्ण है, आपके मां बाप की जान महत्वपूर्ण है. ये मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं. इस कठिन समय में एक-एक जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए. मैंने सिर्फ इसकी तरफ से अपना एक छोटा सा फर्ज अदा किया है.'

Source: Hindustan Times

Recommended

PeepingMoon Exclusive