By  
on  

#Coronavirus: गुलजार ने अपने खास अंदाज में की अपील, कहा- 'घर के बाहर क़दम उठाने से पहले, रुकिए और सोचिए'

पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. देश इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. आम आदमी से से लेकर सेलेब्स तक सब अपने आपको सेफ रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे हैं. कोरोना के डर से पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. लगातार सेलेब्स लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहें है. पर दुख की बात ये है कि कई लोग अभी भी इसे सीरियसली नहीं ले रहे हैं. ऐसे में मशहूर गीतकार और लेखक गुलजार ने भी अपने अंदाज में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
गुलजार साहब ने लिखा...

''हमें इससे गुज़रना होगा,
बल्कि दुआ कीजिए कि वक्त जल्दी से गुजर जाए,,
वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
इसकी आदत भी आदमी सी है.

आप रुक जाइए
ये वक्त भी निकल जाएगा,

ये वक्त खैरियत से निकल जाए
उसके लिए आपका रुक जाना लाज़मी है
अपने ही घर में नज़र बंद होना जरूरी है,

घर में नज़रबंद होना
आदतन, फ़ितरतन आदमी को मंज़ूर नहीं होता,
लेकिन इस बार ये ऩजरबंदी कबूल कर लीजिए
इसमें सिर्फ आप ही का भला नहीं, पूरी इंसानी नस्ल का भला है.

सिर्फ हमारे घर, मोहल्ले, शहर और देश में नहीं
ये पूरी दुनिया में हो रहा है,

घर के बाहर कदम उठाने से पहले
रुकिए, सोचिए और लौट जाइए,

घर में रहिए-महफ़ूज़ रहिए!''

Recommended Read: Coronaviris: 3000 संगीतकारों और लेखकों की मदद के लिए आगे आये जावेद अख्तर, वीडियो किया शेयर

बता दें, कोरोनावायरस महामारी से अभीतक दुनिया भर में करीब 26,000 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 25 भारतीय भी हैं. और भारत में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार हो चुकी हैं, जबकी 19 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.
 

(Source-Facebook)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive