By  
on  

कोरोना के खिलाफ जंग में कैटरीना कैफ ने बढ़ाया मदद का हाथ, डोनेशन का ऐलान कर बोलीं- 'इस मुश्किल समय में लोगों को देखकर दिल टूटता है.'

कोरोना वायरस ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. लगातार बढ़ते कोरोना पीड़ितों को देखन पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. वहीं कोरोना प्रभावितों के लिए देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. . एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दी है. अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आईं हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया है. अपने इंस्टा पोस्ट पर कैटरीना ने लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को डोनेशन के जरिए मदद कर रही हूं. पूरे विश्व में इस महामारी के बेहद बुरे प्रभाव हैं, इस मुश्किल समय में लोगों को देखकर दिल टूटता है.'

Recommended Read: कोरोना: पीएम रिलीफ फंड में दान करने पर बोले अक्षय कुमार, 'मां की तरफ से भारत मां के लिए है

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड सेलेब्स में अब तक सबसे बड़ी रकम डोनेट की है. इसके अलावा इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, रितिक रोशन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, वरुण धवन, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा और शिल्पा शेट्टी ने भी कोरोनावायरस राहत कोष में डोनेट किया है. 

(Source- Instagrame)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive