By  
on  

बॉलीवु़ड के दो यंग स्टार्स ने कोरोना फाइट के लिए बढ़ाये मदद के हाथ, विक्की कौशल ने किए 1 करोड़ डोनेट, आलिया भट्ट ने किया सहयोग

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. हर तरफ लोग इस वायरस से खौफ में हैं. लगातार बढ़ते कोरोना पीड़ितों को देखन पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. वहीं कोरोना प्रभावितों के लिए देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहे है. अब बॉलीवु़ड के दो यंग स्टार्स ने कोरोना फाइट के लिए मदद के हाथ बढ़ाये है. एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कोरोना प्रभावितों के लिए घनराशी डोनेट की है. 

एक्टर विक्की कौशल ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को 1 करोड़ रूपये डोनेट किए हैं. 

Recommended Read: कोरोना के खिलाफ जंग में कैटरीना कैफ ने बढ़ाया मदद का हाथ, डोनेशन का ऐलान कर बोलीं- 'इस मुश्किल समय में लोगों को देखकर दिल टूटता है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

वहीं आलिया भट्ट ने भी पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र में डोनेशन दी है. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड सेलेब्स में अब तक सबसे बड़ी रकम डोनेट की है. इसके अलावा इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, वरुण धवन, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा और शिल्पा शेट्टी ने भी कोरोनावायरस राहत कोष में डोनेट किया है. 

(Source-Instagram)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive