By  
on  

करण जौहर ने आलिया भट्ट की एक्टिंग निखारने का श्रेय दिया इम्तियाज अली की 'हाई-वे' को, कहा- 'डेब्यू फिल्म में उसका टैलेंट यूज नहीं कर पाने का अफसोस'

2012 में, फिल्ममेकर करण जौहर ने बॉलीवुड को एक ऐसे टैलेंट से मिलवाया जो बाद में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जान बन गई. हम बात कर रहे है महेश भट्ट और सोनी राजदान की सबसे छोटी बेटी, आलिया भट्ट की. आलिया भट्ट कम ही समय में अपने काम और मेहनत से जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल है. आलिया की क्यूटनेस और उनके क्यूट एक्स्प्रेशन के सभी दीवाने हैं. आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब जल्द ही करण फिल्म 'तख्त'  में आलिया को निर्देशित करने के लिए तैयार हैं. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनको आलिया की डेब्यू फिल्म में आलिया के टैलेंट का यूज नहीं कर पाने का अफसोस है. 

इंटरव्यू में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि, ''मैं आलिया की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया के एक्टिंग पोटेंशियल को नहीं पहचान पाया और ना ही मैं आलिया के टैलेंट को सही से यूज कर पाया. मुझे हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा. सही मायनो में आलिया की एक्टिंग निखारने का श्रेय इम्तियाज अली को जाता है. मुझे ऐसा लगता है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' तो बस उसका इमोशनल लॉन्च है पर उसका प्रोफेशनल लॉन्च तो 'हाईवे' से हुआ है.''

Recommended Read: Exclusive: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने 'तख़्त' के लिए नहीं किया फॉक्स स्टार इंडिया को अप्रोच 


आगे फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि, ''आलिया भट्‌ट ऊपरवाले की देन हैं. मुझे खुशी है कि मैं अपनी अगली फिल्म 'तख्त' में आलिया को डायरेक्ट कर रहा हूं और इस बार मैं उनका पूरा टैलेंट यूज करूंगा.''


आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही आलिया फिल्म 'तख्त' और फिल्म 'गंगुबाई' में नजर आने वाली हैं.
 

(Source: Rajeev Masand)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive