By  
on  

कनिका कपूर की छठी  टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव,  अस्पताल से मिली छुट्टी 

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो लंदन से भारत आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, छटी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज कनिका को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कनिका का पांचवा टेस्ट भी नेगेटिव आया था. कनिका को अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जायेगा.

कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में चल रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है. 
कनिका के पांचवें टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी साझा करते हुए एएनआई ने लिखा, 'बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का पांचवां # COVID19 टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, उन्हें एक और टेस्ट होने तक पीजीआई अस्पताल लखनऊ में रहना होगा.'

कनिका कपूर को मिली राहत, आखिरकार COVID-19 का 5वां रिपोर्ट आया निगेटिव


 

बता दें कि सिंगर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस  20 मार्च को अस्पताल में भर्ती  कराया गया था. दरअसल, कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं और फिर कानपुर और लखनऊ की यात्रा की जिसके बाद उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण खुद में देखने मिले थे. लापरवाही के आरोप में कनिका पर तीन FIR भी दर्ज है.   

बता दें, भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 4067 तक पहुंच गए हैं.

(Source: India Today)

Recommended

PeepingMoon Exclusive