देश इस समय मुश्किल की घड़ी से दो चार हो रहा है. वायरस के डर का साया हर तरफ मंडरा रहा हैं. बॉलीवुड से लेकर बाजार तक हर जगब कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के लिए देश लॉकडाउन है. वहीं लोगों के डर को थोड़ा कम करने के लिए बॉलीवुड सितारों ने जिम्मा उठाया है. फिल्मी सितारे इस बार लोगों को समझाने के लिए एक साथ आए हैं. हाल ही में बड़े-बड़े नामी सितारों ने जागरुकता के लिए एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' बनाई है. इस शॉर्ट फिल्म में सेलेब्स ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने का स्ट्रांग मैसेज दिया है. इस 'फैमिली' में अमिताभ बच्चन के साथ साउथ के सुपर स्टार रंजनीकांत , रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जोनस, दिलजीत दोसांझ, चिरंजीवी, मामूथी समेत कई स्टार्स ने लोगों को एक स्ट्राग मैसेज दिया है
निर्देशक प्रसून पांडेय महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ये फिल्म बनाई हैं. जिसमें स्टे होम, स्टे सेफ, हाइजीन मेंटेन करना और वर्क फ्राॅम होम जैसी चीजों को महामारी के दौरान कैसे मैनेज किया गया, ये दिखाया गया. फिल्म का निर्देशन प्रसून ने वर्जुअली किया है.
Presenting ‘Family’, a made-at-home short film featuring @SrBachchan, #Rajnikanth #RanbirKapoor @priyankachopra @aliaa08, #Chiranjeevi @Mohanlal, #Mammootty, @meSonalee @prosenjitbumba #ShivaRajkumar & @diljitdosanjh.
Supported by #SonyPicturesNetworksIndia & #KalyanJewellers. pic.twitter.com/menuDz808H— sonytv (@SonyTV) April 6, 2020
सभी सितारों ने शॉर्ट फिल्म को अपने घरों से शूट किया है. वैसे ये फिल्म न केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फिल्म शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज़्यादा विशाल हो ; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !'
(Source: Twitter/ Instagram)