लॉकडाइन होने से जहां एक तरफ लोग घर के अंदर बैठे हुए हैं वही दूसरी तरफ एक ऐसी समस्या आ गई है जिसके कारण लोगों की जिंदगी पर बन आयी है. दिहाड़ी पर काम करने वालों की लॉकडाउन के कारण जिंदगी रुक गई है और भुखमरी की हालत हो गई है. जिसके लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, शाहरूख खान, रितिक रोशन के बाद अब सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने भी फिल्म वर्कर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया हैं.
सोमवार को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने एक बयान जारी किया कि, 'सोनी ग्रुप ने रॉनी और जरीना स्क्रूवाला के स्वदेस फाउंडेशन के COVID-19 राहत कोष में 10 करोड़ रुपये दान करने का फैसला लिया है.' इतना ही नहीं, साथ में सोनी अपने शो के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को एक महीने की सेलेरी देगा और मीडिया और मनोरंजन उद्योग के 50,000 दैनिक वेतन भोगियों के लिए किराने का सामान और घरेलू आवश्यक वस्तुओं की जरूरतो को पूरा करेगा.
बता दें इससे पहले फिल्म के वर्कर्स के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए. हैं. एक्टर इन सभी के बैंक खातों में पैसे डायरेक्ट भेजेंगे. वहीं शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन और एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन को पीड़ित परिवारों तक भोजन पहुंचाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है. ये संस्थाएं प्रतिदिन 5500 लोगों के भोजन की व्यवस्था का मैनेजमेंट देखेंगी. इसके अलावा, कियारा आडवाणी, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना और अन्य कई हस्तियों ने आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी पहल के तहत मदद करने के लिए काम किया है, जिसे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज़, आर्ट ऑफ़ द लिविंग फाउंडेशन एंड द इंडियन फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री जैसे संगठनों द्वारा शुरू किया गया है. इस के तरह दैनिक मजदूरी करने वालो के परिवार को कुल 10 दिन के खाने का सामान दिया जायेगा.
(Source: Mumbai Mirror)