सोमवार 6 अप्रैल को कनिका कपूर को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उनकी पांचवीं और छटी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से उन्हें छोड़ने का फैसला किया. स्पॉटबॉय ने कनिका के भाई से बात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा.
कनिका कपूर के भाई अनुराग ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय से बातचीत में बहन की तबीयत की जानकारी दी. अनुराग ने कहा, 'कनिका लौट आई है. हम सभी बेहद खुश हैं. वो बेहतर हो रही हैं. अनुराग से जब पूछा गया कि क्या डॉक्टरों ने उन्हें कोई सावधानी बरतने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. कनिका अब पूरी तरह से ठीक है. अनुराग ने आगे कहा- हमें खुशी है कि कनिका ने रिकवर कर लिया है. हमारे लिए ये भी खुशी की बात है कि कनिका जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनमें से किसी को भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं निकला है.
कनिका कपूर की छठी टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी कनिका को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 दिन का समय पूरा होते ही उत्तर प्रदेश की पुलिस कनिका से पूछताछ करेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुलिस सवालों की एक सूची बना रही है. जब वह अपने घर पर क्वारंटाइन की अवधि को समाप्त कर लेंगी तब उनसे पूछताछ की जाएगी.
(Source: SpotboyE)