By  
on  

#Coronavirus : लखनऊ पुलिस ने की पुष्टि, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के मामले में सिंगर कनिका कपूर होगी पूछताछ

सोमवार 6 अप्रैल को कनिका कपूर को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उनकी पांचवीं और छटी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से उन्हें छोड़ने का फैसला किया. पर इसके बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक घर में क्वारांटाइन रहने की सलाह दी है. लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी कनिका की मुश्किलें कम नहीं हुई है. क्योंकि इस अवधि के खत्म होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. लखनऊ पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उनके खिलाफ एपेडमिक एक्ट के साथ ही दो अन्य मामलों में केस दर्ज हैं.  अब पुलिस 20 अप्रैल के बाद उनके पूछताछ करेगी और कनिका को ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े कई सवालों का जवाब देना होगा.बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पीपिंगमून ने 6 अप्रैल को बताया था कि कनिका से लापरवाही के मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अब लखनऊ पुलिस ने खबर की पुष्टि की है. लखनऊ पुलिस के अनुसार, कनिका को अस्पताल से छुट्टी मिलने के 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन के बाद पूछताछ होगी.  लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'हम अभी लॉकडाउन पर केंद्रित हैं. एक बार यह खत्म हो गया तो हम कनिका कपूर से पूछताछ करेंगे. एफआईआर दर्ज होने के बाद यह एसओपी या नियमित अभ्यास का हिस्सा है. यह शिकायत दर्ज होने के तीन महीने के अंदर किया जाएगा. पुलिस सवालों की एक लिस्ट बना रही है, जिनकी जरूरत उस वक्त पड़ सकती है.'

Recommended Read: कनिका कपूर के भाई अनुराग ने गायिका के सेहत पर दी जानकारी, कहा- वह बिलकुल ठीक है'  

कनिका के खिलाफ पिछले महीने 9 मार्च को लंदन से लौटने के बाद अपनी यात्रा का विवरण छिपाने और भव्य पार्टियों में भाग लेने के चलते मामला दर्ज किया गया था. उन पर आईपीसी की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य, जिससे किसी जानलेवा बीमारी के फैलने की संभावना हो) और धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए किसी संकटपूर्ण संक्रामक के होने की संभावना हो) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

 
(Source: TOI) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive