By  
on  

गाने 'मसकली 2.0' विवाद पर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा, कहा- 'मेरी फिल्म का कोई बुरा रीमेक बनाता तो...'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग 'मसकली 2.0' पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये गाना अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म 'दिल्ली 6' के गाने 'मसकली' का रीमिक्स वर्जन है. रिलीज होने के बाद से ही इस गाने पर लगातार लोगों के रिएक्सन्स आ रहे है. एआर रहमान से लेकर गाने के बोल लिखने वाले प्रसून जोशी समते कई बड़े गायकों ने इसकी आलोचना की है. वहीं इस विवाद में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा का बयान सामने आया है. 

एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, 'यह गाना मरजावां के प्रचार के रूप में शूट किया गया था. इस विवाद में हमारा नाम लिया जाना लाजिमी है. हमें ट्वीट्स में टैग किया जाता है. हम इस गाने का हिस्सा हैं. लेकिन यह उस समय प्रमोशनल सॉन्ग के रूप में लिया गया था.' 

आगे सिद्धार्थ ने कहा कि, 'लोगों के लिए कहना बहुत आसान है. हर कोई एक टीम के रूप में इसके लिए दोषी है लेकिन मैंने विभिन्न कलाकारों के कई रीमेक में काम किया है चाहे वह 'काला चश्मा' हो या 'चुल. वे सभी मनोरंजक रहे हैं और सभी ने फैंस का दिल जीता है.'

Recommended Read: एआर रहमान को नहीं भाया मसकली का रीमिक्स वर्जन, ट्वीट कर लिखा- 'एन्जॉय द ओरिजिनल'

साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि, 'मैं एक एक्टर से नजरिए से सोचता हूं, अगर किसी को एक फिल्म का रीमेक बनाना हो, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं तो निश्चित रूप से यह दुखदायी हो सकता है. तो उस मामले में लोगों का गुस्सा पूरी तरह से ठीक है. रीमिक्स का चलन खत्म हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि दर्शकों के पास अब धैर्य है. एक श्रोता के रूप में, मैं इस विरोध से पूरी तरह से सहमत हूं.'
 

बता दें, 'मसकली 2.0' गाने को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. गाने के सिंगर हैं तुलसी कुमार और साकेत टंडन और इसे आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. ओरिजिनल गाने को एआर रहमान द्वारा कंपोज़ किया गया था, जिसे प्रसून जोशी द्वारा लिखा और मोहित चौहान द्वारा गाया था. वहीं मोहित चौहान ने गाने में अपनी आवाज दी थी.  जिसे सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था. 

 

(Source: Rajeev Masand)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive