By  
on  

नीरज पांडेय की पीरियड ड्रामा फिल्म 'चाणक्य' के लिए गंजे होंगे अजय देवगन

कोरोना से पूरे देश में हाहाकार है. ऐसे में पूरा देश बंद हो गया है. जिस वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पूरी तरह बंद हो गई. लेकिन इस बीच डारेक्टर्स, लेखक, फिल्ममेकर्स घर पर रहते हुए अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग में लगे हुए हैं. ऐसे में निर्देशकर नीरज पांडे की फिल्म का काम भी घर में रहते हुए ही चल रहा है. हाल ही में नीरज पांडेय ने जानकारी दी है कि फिल्म 'चाणक्य' का काम शुरू हो चुका है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया गया है. फिल्म में अजय देवगन चाणक्य का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं हाल ही में नीरज ने फिल्म को लेकर एक चौकानें वाला खुलासा किया हैं. जी हां, नीरज ने बताया फिल्म के लिए अजय गंजे होंगे. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए फिल्म के डारेक्टर नीरज पांडेय ने कहा कि, 'जितना दिखता है यह उतना मुश्किल भी नहीं है. 'चाणक्य' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना कलाकार के लिए बेहद जरूरी होता है. अजय देवगन के लिए यह एक बड़ा फैसला है. दरअसल इस तरह के गेटअप में आने के बाद अजय के लिए कुछ दिनों के लिए दूसरी फिल्मों की शूटिंग करना मुमकिन नहीं होगा. वह कुछ दिनों के लिए सिर्फ इसी प्रोजेक्ट के साथ बंधे रहेंगे.'

Recommended Read: अजय देवगन स्टारर 'मैदान' को लॉकडाउन के अलावा 'इससे' भी है बड़ा खतरा, जानिए


आगे नीरज पांडेय ने कहा कि, 'फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी इस बारे में बात करना अभी थोड़ा मुश्किल होगा. लॉकडाउन के चलते अभी इसकी योजना नहीं बनाई जा सकी है कि शूटिंग कब से शुरू की जा सकती है. हां, मैं यह जरूर बता सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है.'
बता दें, इस साल अजय देवगन के हाथ में कई बड़ी फिल्मे है. इस लिस्ट में 'भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान', 'RRR', 'कैथी' शामिल है. अजय देवगन की पिछली फिल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था.

(Source:Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive