चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने कोरोना को मात दे दी हैं. उनकी लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद करीम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.करीम को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. वहीं इससे पहले उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया कोरोना से जंग जीतकर वापस घर जा चुकी हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में करीम ने कहा कि, 'मेरे दोस्तो और फैमिली का शुक्रिया, इस मुश्किल घड़ी में साथ रहने के लिए. मैं अब घर वापस आ गया हूं. दो बार कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मैं नानावटी अस्तपताल के डॉक्टर्स नर्स और सभी लोगों का घन्यवाद देता हूं. सबने मेरा बहुत ध्यान रखा.'
करीम मोरानी को कोरोना से रीकवर होने में ज्यादा समय लग गया. इसके पीछे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि करीम की उम्र 60 साल हैं. इसके साथ ही वह दिल के भी मरीज हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा आ चुका है. उनकी बायपास सर्जरी भी हुई है. करीम के ठीक होने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
बता दें, सबसे पहले मोरानी फैमिली में उनकी बेटी शाज़ा पॉजिटिव आई थीं, जिसके बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन में लिया गया. जिसके बाद उनकी बहन ज़ोया और पिता करीम मोरान भी पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, अभी दोनों बेटियों के टेस्ट नेगेटिव आ गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.
(Source: Mumbai Mirror)