80 के दशक के सबसे मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' की वापसी को इस लॉकडाउन के दौरान सभी घर में मौजूद लोग देखना पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस बीच 'रामायण' के चलते एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब पहली बार सोनाक्षी सिन्हा ने इस ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है. दरअसल बीते साल 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड में सोनाक्षी रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. उनसे पूछा गया था कि हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे इसके लिए उन्होंने लाइफलाइन यूज की थी. इसके बाद सोनाक्षी को काफी ट्रोल भी किया गया था.
सोनाक्षी सिन्हा ने लॉकडाउन के बीच इंस्टाग्राम पर Ask Me A Question सेशन किया. उन्होंने फैंस के हर सवाल के जवाब दिए. लेकिन इन सवालों के बीच कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की. एक्ट्रेस से यूजर ने सवाल पूछा- संजीवनी कौन लाया था? तो इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया कि, 'वो दूरदर्शन देख लें, उन्हें पता चल जाएगा'. उन्होने ये भी कहा कि, 'मुझ से कई लोग रामायण पर सवाल पूछ रहे हैं. आप प्लीज दूरदर्शन पर रामायण देख लें, आपको सभी जवाब मिल जाएंगे. जय बजरंग बली.'
वहीं एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में कहा था कि 'रामायण' और 'महाभारत' का शुरू होना ठीक है. इससे नई पीढ़ी और सोनाक्षी जैसे लोगों की जानकारी बढ़ेगी. इस पर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न ने पलटवार किया था और कहा था उन्हें बच्चों पर प्राउड है.
(Source: Instagram)