By  
on  

एक संस्था द्वारा अनु कपूर की मेजबानी करने पर सोना मोहपात्रा का फूटा गुस्सा, कहा- 'क्या आपने इनका बैकग्राउंड चैक नहीं किया'

साल 2018 में बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा सहित श्वेता पंडित, नेहा भसीन और कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाज अनु को लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी साथ ही उन्हें इंडियन आइडल 11 का सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा. सोना मोहपात्रा तब से ही अनु मलिक के खिलाफ आवाज उठा रही है और उन लोगों को टारगेट कर रही है जो अनु मलिक को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर सिंगर सोना MeToo के आरोपी म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. इस बार उन्होंने एक सांस्कृतिक संस्था को अनु कपूर की मेजबानी करने पर भी आड़े हाथों लिया है. 

सोना मोहपात्रा ने संस्कार भारती केंद्र नाम की सांस्कृतिक संस्था के बारे में ट्वीट किया जब उन्हें पता चला कि वे अनु मलिक की मेजबानी कर रहे हैं.  उन्होंने अनु मलिक के साथ उनके जुड़ाव को लेकर ग्रुप की भी आलोचना की और यह भी पूछा कि किस तरह का 'संस्कार' भारत चाहता है.

Recommended Read: #MeToo: अनु मालिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस बंद करने पर सोना मोहपात्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लगाई फटकार

सिंगर यही नहीं रुकीं और उन्होंने एक और ट्वीट लिखा और इस बार अखबारों की कई तस्वीरों के साथ उन्होंने कहा कि अनु मलिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया. सोना ने आगे लिखा, 'प्रिय संस्कार भारती, क्या आप जानते हैं कि कई महिलाएं हैं जिन्होंने अनु मलिक द्वारा शोषण किए जाने के बारे में अपनी गवाही दी है. इसमें नाबालिग भी शामिल हैं. उनका व्यवहार बॉलीवुड में एक खुला रहस्य है? आप उसे एक मंच दे रहे हैं?'

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive