कोरोना के चलते हर तरफ हाहाकार है. वहीं इससे देश की आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह से गड़बड़ा गई हैं. कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री में पूरा कामकाज ठप है. इससे तमाम प्रॉडक्शन कंपनियां घाटे में जा रही हैं. इसका सबसे ज्यादा असर इंडस्ट्री से जुड़े डेली वेज वर्कर्स और फ्रीलांसर्स पर पड़ रहा है. वैसे तो केंद्र की मोदी सरकार ने सभी कंपनियों के मालिकों से गुजारिश की थी, कि वे अपने यहां काम करने वाले किसी भी कर्मचारी का वेतन ना काटें, लेकिन लगातार जनप्रतिनिधियों के वेतन में कटौती की खबर सामने आ रही है. अब खबर ये आ रही है कि स्टार इंडिया के बाद अब एकता कपूर के बालाजी स्टूडियोज ने अपने कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने के लिए 20 से 50 प्रतिशत तक के वेतन की कटौती कर दी है. ये कटौतियां पद के हिसाब से हो रही हैं, यानी जो जितना ज्यादा सीनियर है, उसकी सैलरी उतनी ही ज्यादा कट रही है.
एकता कपूर ने 3 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह अपने 2.5 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन को छोड़ देगी. एकता कपूर ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के हित में यह फैसला लिया था. पर एकता के वेतन छोड़ने की पहल के बावजूद सूत्रों के हवालें से ये खबरें है कि, बालाजी स्टूडियोज...जिसमें एएलटी बालाजी और बालाजी मोशन पिक्चर्स सहायक के रूप में हैं..अपने कर्मचारियों के लिए तीन महीने के वेतन कटौती को लागू करने वाला है.
एक लीडिंग वेबसाइट की खबर के अनुसार, 'सोमवार को, कर्मचारियों को को ये बात बता दि गई खी....जिसमें 12 लाख रुपये तक के वार्षिक वेतन वाले लोगों की सैरेली में 20 प्रतिशत की कटौती होगी. जबकि 12 लाख से 36 लाख पैकेट वाले लोगों की सैरेली में 25 प्रतिशत वेतन कट होगा. वहीं 36 लाख और 60 लाख के बीच वार्षिक वेतन पैकेज वाले लोगों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती लागू की जा रही है...और वरिष्ठ प्रबंधन अपना आधा वेतन ही लेंगे.'
बता दें, एकता कपूर ने 3 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह अपने 2.5 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन को छोड़ देगी. एकता कपूर ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के हित में यह फैसला लिया था. अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में एकता ने कहा, 'यह मेरी पहली और सबसे अहम जिम्मेदारी है कि मैं अपनी कंपनी में काम करने वाले उन तमाम फ्रीलांसर्स और दिहाड़ी कामगारों का ख्याल रखूं, जिन्हें शूटिंग न होने की वजह से काफी घाटा झेलना पड़ रहा है। इसलिए मैं अपनी एक साल की सैलरी, जो कि 2.5 करोड़ रुपये हैं, नहीं लूंगी। ताकि इस लॉकडाउन के मुश्किल समय में मेरे को-वर्कर्स को परेशानियां न उठानी पड़े। फिलहाल आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है एक साथ मिलकर चलना.'
(Source: Midday)