By  
on  

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़े को-वर्कर्स और फ्रीलांसरों को एकता कपूर देंगी एक साल का वेतन

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते रुक चुकी है. भारत में भी इसका बहुत ज्यादा असर देखने मिल रहा है. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बंद होने की वजह से उसमे काम करने वाले लोगों के सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गयी है. इसी बीच कई बड़े स्टार्स ने उनकी मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है, इन्ही में से एक बनकर उभरी हैं जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर, जिन्होंने अपने ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा की है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एकता ने घोषणा की है कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने वाले को-वर्कर्स को एक साल का पूरा पगार देने वाली हैं. इस तरह से एकता कुल 2.5 करोड़ रुपये इस मुश्किल घड़ी में दान कर रही हैं. इस स्टेटमेंट को शेयर करते हुए कैप्शन में एकता ने लिखा है, "आगे का एकमात्र तरीका, एक साथ रहें! #StaySafeStayHealthy.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor) on

इसके अलावा श्री श्री रविशंकर के 'आई स्टैंड विद इनिशिएटिव' के लिए भी एकता ने दान किया है. 

(Source: Agency)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive