कोरोना से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सेलेब्स लगातार कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई जगह चैरिटी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हेल्थकेयर वर्कर्स की सुरक्षित और सेफ्टी के लिए 20 हजार फुटवेअर प्रोवाइड किए हैं. प्रियंका ने लॉस ऐंजिलिस में कोरोना के लिए काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10,000 जोड़ी जूते भेजे और भारत में हेल्थकेयर वर्कर्स को 10,000 जोड़ी फुटवेअर भेजे हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्य शेयर करते हुए लिखा कि, 'दुनिया भर के हेल्थकेयर वर्कर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं और फ्रंटलाइन पर हमारे लिए लड़ रहे हैं. उनकी हिम्मत, प्रतिबद्धता और बलिदान इस वैश्विक महामारी में लाखों लोगों का जीवन बचा रहे हैं.' साथ ही प्रियंका मे लिखा कि, 'हम यह सोच भी नहीं सकते कि पिछले कई हफ्तों में उनके जूतों का क्या हाल होगा, @crocs ने हज़ारों जोड़ियां जूते दान करने का फैसला किया है जो तस्वीर में दिख रहे हैं और मुझे उनके साथ साझेदारी करने में गर्व है. लॉस एंजिल्स में हेल्थकेयर वर्कर्स को 10,000 जोड़ी जूते और पूरे भारत में सार्वजनिक/सरकारी अस्पतालों में हेल्थकेयर पेशेवरों को 10,000 से ज्यादा जूते दिए जा रहे हैं.'
बता दें, इससे पहले प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ 15 संगठनों को दैनिक वेतन, श्रमिकों की मदद करने के लिए दान कर चुकी हैं. वहीं प्रियंका अलग-अलग चैरेटी एड्स की फाइनेंशियली मदद कर रही हैं. साथ ही वह कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं. वहीं उन्होंने कई संगठनों को फंड दिये हैं. इस लिस्ट में यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, नॉकिड हंगरी, गिव इंडिया, आईएएचवी, फ्रैंड्स ऑफ एसीमा और पीएम केयर फंड का नाम शामिल है. इसके बाद प्रियंका ने महिलाओं के लिए 1,00,000 डॉलर यानी करीब 76 लाख रुपये दान दिए थे.
(Source: Instagram)