बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, यकींनन कोरोनोवायरस के इस मुश्किल समय में प्यार और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जानते हैं. अभिनेता ने हाल ही में मुंबई में अपने जुहू होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया, साथ ही अपने भोजन और राशन ड्राइव के ज़रिये मुंबई में रोज़ 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिला रहे हैं. महामारी के बीच समाज में इस तरह के महत्वपूर्ण योगदान के बाद, सोनू सूद ने अब रमज़ान के महीने के दौरान भिवंडी क्षेत्र में रहने वाले 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस पहल से इन प्रवासियों को मदद मिलेगी जो कि अंडर प्रिविलेज्ड हैं और बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दूर शहरों से आए हैं.
जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सोनू सूद के प्रयास की सराहना करते हुए, विधायक भिवंडी, रईस शेख कहते हैं कि, 'रमदान के महीने के दौरान उन्हें लोगों को खिलाते हुए देखकर खुशी होती है.' वह आगे कहते हैं, 'यह वास्तव में उनके द्वारा बहुत प्यारा कदम है. सोनू एक अच्छे इंसान हैं. मैंने पहले ही सुना है कि वह लगभग 45,000 लोगों को खिला रहे हैं, जोकि बहुत ही प्रेरणादायक है. मुझे खुशी है कि वह भिवंडी के इन प्रवासियों के बारे में सोचकर उनकी मदद के लिए आगे आये हैं.'
सोनू सूद ने भी विशेष पहल के बारे में बताते हुए कहा, 'ये समय बहुत ही कठिन हैं और हम में से प्रत्येक को एक दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है. इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान भूखे हैं| हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरे दिन उपवास के बाद भूखे न रहें.' वाकई में सोनू का ये कदम बेहद ही सराहनीय है. इस तरह के पहल के साथ सोनू सूद बहुत से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं ताकि कोई भी भारतीय भूखा ना रहे.
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान पर लड़ रहे हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स के लिए जूहू स्थित अपना होटल दे दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर दी थी. इस पोस्ट में सोनू ने लिखा था कि, 'मैं उन हेल्थ वर्कर्स के लिए अपना जूहू स्थित होटल खोल रहा हूं जो दिन रात अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं.'