By  
on  

TeriMitti Tribute: अक्षय कुमार ने COVID-19 के योद्धाओं और नायकों के लिए समर्पित गाने में जताया आभार और प्यार

अक्षय कुमार और करण जौहर ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को समर्पित अपने नए गाने 'TeriMitti Tribute' को रिलीज हो गया है. ये गाना कोरोनवायरस वायरस के बीच सकारात्मकता स्रोत के रूप में सामने आया है. कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिक्स को ये गाना समर्पित किया गया है. 

Dharma Productions के साथ अक्षय, Zee Studios और Azure Entertainment के साथ Cape Of Good Films , इन नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए हैं...जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर हमें जीवित और स्वस्थ रखने के लिए लड़ रहे हैं. अक्षय की फिल्म 'केसरी' के दिल को छू लेने वाले गाने 'तेरी मिट्टी' को फिर से बनाते हुए, टीम ने पूरे देश की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है. 

इस गाने के जरिए अक्षय ने हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर, चिकित्सा कर्मचारियों और डॉक्टरों के लिए सम्मान और आभार जताया हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, 'किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफेद कोट में सैनिकों से कम नहीं है.'
आप गाना यहां देख सकते हैं. 

Recommended Read: कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं 'संगीत सेतु', भारतीय संगीत के दिग्गज आएंगे नजर, देखें वीडियो

बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अक्षय ने उदारतापूर्वक योगदान दिया है. पीएम के राहत कोष में 25 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद, उन्होंने कोविद -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपये दिए है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से है जो देशहित से जुड़े कामों में सबसे आगे रहते हैं. वह कई देशभक्ति से प्रेरित फिल्मों में भी काम कर चुके.

(Source:YouTube)
 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive