By  
on  

कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं 'संगीत सेतु', भारतीय संगीत के दिग्गज आएंगे नजर, देखें वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को ट्विटर पर 'संगीत सेतु' के प्रसारण की घोषणा की है. बता दें कि यह शो 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर दिखाया जाएगा.

अक्षय कुमार ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, "भारतीय संगीत के दिग्गजों की मेजबानी करने का खास मौका @SangeetSetu_IN पर मिला है, @isracopyright द्वारा शुरू किया गए, इस शो के पैसा #PMCARESFund में जायेगा. कृपया 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक, रोज  8 बजे डीडी, आजतक ओटीटी, डीटीएच और यूट्यूब पर:  https://linktr.ee/SangeetSetu #IndiaFightsCorona #SangeetSetu"

वहीं, डीडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "अब एन्जॉय करें- #SangeetSetu अपने पसंदीदा अक्षय कुमार के साथ @DDNational और लाइव-स्ट्रीम https://youtube.com/watch?v=cpvnQwFREAY पर."

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इस मुश्किल घड़ी ने देश और उसके लोगों के प्रति अपने प्यार को दिखाकर यह साबित कर दिया है कि वह रील ही नहीं बल्कि रियल हीरो भी हैं. अक्षय ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ दान करने के बाद अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) के निर्माण के लिए 3 करोड़ दान किये हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive