By  
on  

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में पुलिस केस दर्ज, बहन रंगोली के वीडियो का सपोर्ट कर देश में नफरत फैलाने की कोशिश करने का लगा आरोप

 
कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं है. हाल ही में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. जिस के बाद रंगोली की बहन कंगना सामने आई थी.  वहीं अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में उतरी कंगना पर मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है. कंगना पर आरोप है कि उन्होंने रंगोली की नफरत फैलाने की कोशिश का समर्थन किया है और इस दौरान उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया है और अपनी शोहरत का इस्तेमाल धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने में किया है. यह शिकायत मुम्बई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान ने दर्ज कराई है. वकील अली काशिफ खान ने अपनी लिखित शिकायत में कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए 153बी, 295ए, 298 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

वकील अली काशिफ खान ने एक लीडिंग न्यूज़ चैनल को  फोन पर बताया कि, 'कंगना ने अपनी बहन रंगोली के बचाव में एक ऐसा वीडियो बनाया था, जिसकी भाषा काफी आपत्तिजनक है और उनके इस वीडियो बयान में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए उनके लिए 'आतंकवादी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है.' साथ ही अली काशिफ खान ने कहा, 'इस वीडियो में 'एक आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते?' जैसे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है, जो एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के अलावा जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश है.'

Recommended Read: Watch: रंगोली के ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन पर कंगना ने दी सफाई, 'फराह और रीमा के दावों को बताया झूठा'

दरअसल पहले ही कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गयी थी. इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गये थे. इसके बाद कंगना की बहन और मैनेजर और रंगोली ने बेहद आपत्तिजनक ट्वीट्स करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने को लेकर अपनी राय जाहिर की थी और हमलावरों को 'आतंकवादी' करार दे दिया था. रंगोली यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उ‌न्होंने एक ट्वीट के जरिए ऐसे हमलावरों को सरेआम गोलियों से उड़ा देने तक की बात कही थी. उनके इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था और इस हंगामे के बीच ट्वीटर ने रंगोली चंदेल का ट्वीटर हैंडल सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर रंगोली चंदेल के सपोर्ट में जो वीडियो शेयर किया था, उसमें कंगना रनौत कहती नजर आ रही थीं कि, 'मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला कर रहे हैं उनको गोली से मार देना चाहिए. लेकिन, फराह खान अली जो सुजैन खान की बहन हैं, उन्होंने ये झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम लोगों के लिए यह कहा है. अगर ऐसा कहीं भी साबित होता है तो मैं और रंगोली खुद सामने से आकर माफी मांगेंगे.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

(Source: ABP News/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive