कोरोना के इस संकट के समय कई कलाकार म्यूजिक और गाने के जरिए लोगों को सकारात्मक और शांत रहने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में अब अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया हैं. एक्टर सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के तान्हा जी अजय देवगन का भी कोरोना स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस गाने की खासियत ये है कि अजय देवगन ने इस गाने को अपने ही घर पर शूट किया है जबकि कोरोना के चलते देशभर की स्थिति के वीडियो को इसमें जोड़ा गया है. इसके अलावा अजय देवगन के नौ साल के बेटे युग पहली बार स्पोर्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम करते नजर आए है.
अजय देवगन का नया गाना 'Thahar Ja' रिलीज़ हो गया है. कोरोना के खौफ के बीच ये गाना पॉजिटिविटी देता हैं. यह गाना न केवल घर में रहने के महत्व के बारे में बात करता है, बल्कि इस मुश्किल समय में खुश और शांत रहने की जरूरत समझाता हैं. अजय देवगन ने 'Thahar Ja' के जरीए हर किसी को अपना ध्यान और अपने प्रियजनों का सम्भालने की बात कही हैं. कोरोना स्पेशल सॉन्ग ठहर जा, दूसरे गानों से एकदम अलग है. ये लोगों की मानसिकता और उनकी मन के भीतर चल रही उधेड़बन से जुड़ा है. इन दिनों घरों व कोरोना के खौफ के चलते लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Recommended Read: Covid- 19 आरोग्य सेतु एप के लिए अजय देवगन ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया, बताया पर्सनल बॉडीगार्ड
'Thahar Ja' को अजय देवगन ने प्रॉडयूज किया हैं. मेहुल व्यास ने गाने को कम्पोज करते हुए अपनी आवाज दी हैं. अनिल वर्मा द्वारा ये गाना लिखा गया है.
(Source: Youtube)