बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर भले ही कोरोना से अपनी जंग जीत चुकी हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की उनकी मुश्किलें खत्म हो गयी हैं. कनिका जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लोगों के सामने अपनी बाते रखी, उन्हें अब उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है. बता दें कि यह नोटिस उनपर पर दर्ज किये मामलों में सिंगर का बयान दर्ज करने के लिए भेजा गया है.
मामले के जांच अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि सिंगर अब ठीक हैं और वह पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रही हैं.
(यह भी पढ़ें: कनिका कपूर ने लखनऊ अपार्टमेंट से गायब होने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी कहा, 'क्वारंटाइन में हूं')
कनिका ने अपने हाल ही के पोस्ट में लिखा था, "मैं जिस भी इंसान के साथ संपर्क में आई हूं, वह यूके, मुंबई या लखनऊ में है. हालांकि, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है." आगे सिंगर लिखती हैं, "मैंने 10 मार्च को यूके से मुंबई की यात्रा की और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी स्क्रीनिंग भी करवाई. जिसके बाद मैं अगले दिन अपने परिवार को देखने के लिए 11 मार्च को लखनऊ आई. घरेलू उड़ानों के लिए कोई स्क्रीनिंग सेट नहीं की गई थी. 14 और 15 मार्च को, मैं एक दोस्त के लंच और डिनर में शामिल हुई. मेरे द्वारा होस्ट की गई कोई पार्टी नहीं थी और मैं पूरी तरह से सामान्य स्वास्थ्य में थी. मुझमे 17 और 18 मार्च के बीच लक्षण देखने मिले थे, इसलिए मैंने टेस्ट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी." सिंगर ने डॉक्टर्स और स्टाफ को उनका ध्यान रखने के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि "किसी व्यक्ति पर फेंकी गई नकारात्मकता सच को नहीं बदलती है."
साथ ही उनके लखनऊ वाले घर से मिसिंग होने की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर ने साफ़ किया है कि वह फिलहाल लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं और कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
(Source: DNA)