कबीर खान की रणवीर सिंह स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा '83' अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में है. ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि यह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज भी बॉलीवुड की बाकी फिल्मों की तरह कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते आगे बढ़ गयी है. इसी बीच फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकती है. जिसपर डायरेक्टर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कई ओटीटी प्लेटफॉर्म 83 के अधिकारों की खरीद के लिए एक बिडिंग युद्ध में शामिल रही है, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपनी थिएट्रिकल रिलीज से 300 करोड़ जैसी धमाकेदार कमाई अपने नाम कर सकती है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर कबीर ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म के मेकर्स को ऑनलाइन डायरेक्ट रिलीज करने के लिए मोटी रकम की पेशकश की गई है लेकिन उन्होंने कहा है कि वह फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज करेंगे.
(यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की '83' का क्लाइमेक्स सीन देख WI टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऐसे किया था रिएक्ट)
उन्होंने कहा, "83 एक ऐसी फिल्म है जिसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए बनाया गया है और हम सभी चीजों के सामान्य होने का इंतजार करने के लिए तैयार हैं ताकि इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर सकें."
ससे पहले, रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा था कि 83 के लिए डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज़ की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा था, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है. प्रोड्यूसर और यहां तक कि डायरेक्टर के रूप में, हम सभी एक ही पेज पर हैं कि हम अगले कुछ महीनों के तक फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए इंतजार कर सकते हैं. हम पहले फिल्म पूरी करेंगे फिर हम इंतजार करेंगे. अगर 6 से 9 महीने ऐसा रहता है तो, तब शायद हम इसके बारे में सोच सकते हैं. कोई जल्दी नहीं है."
बता दें, फिल्म '83' के निर्देशक कबीर खान हैं. फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बॉलिवुड एक्टर रणवीर सिंह और फिल्ममेकर कबीर खान स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' के लिए पहली बार साथ आए हैं.
(Source: hindustan times)