By  
on  

सिंगर कनिका कपूर की कोरोना पेसेंट्स को अपना प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा रह गई अधूरी, कमजोरी बनीं वजह

बॉलीवुड सिंगर और कोराना से पीड़ित होने के बाद ठीक हुई कनिका कपूर ने सोमवार को कोरोना से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने का फैसला किया. उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है. इसके लिये उन्होंने सोमवार शाम को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना खून परीक्षण के लिए दिया. लेकिन बालीवुड गायिका कनिका कपूर को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि सूत्रों के अनुसार, कनिका कि कमजोरी के कारण उनके प्लाज्मा को रिजेक्ट कर दिया गया है. 

वहीं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है. वहीं कनिका कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया था जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक है लेकिन कुछ कमी है. इसलिये अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा. वहीं एक्पर्ट के अनुसार, कनिका के नमूने को उसके प्लाज्मा का दान करने से पहले कई चीजों के लिए परीक्षण किया जाएगा. इनमें उसका हीमोग्लोबिन स्तर 12.5 से ऊपर होना चाहिए, वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए और रोगी को हृदय संबंधी समस्याएं, मलेरिया, सिफलिस और ऐसी अन्य बीमारियां नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, कनिका कि कमजोरी के कारण उसके प्लाज्मा को रिजेक्ट कर दिया गया है. 

Recommended Read: कोरोना से बचने के बाद भी खत्म नहीं हुईं कनिका कपूर की मुश्किलें, पुलिस ने भेजा नोटिस


वहीं दूसरी ओर, केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भटट ने मंगलवार को बताया, 'कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिये उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाये गये हैं. लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा.' केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया "सिंगर कनिका कपूर ने सोमवार को संस्थान के डाक्टरों से अपना प्लाजमा दान करने की इच्छा जताई. इसके बाद उन्हें बुलाकर उनके रक्त के नमूने परीक्षण के लिए गए.' उन्होंने बताया कि अभी तक केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुए तीन मरीज अपना प्लाज्मा दान कर चुके है, कनिका कपूर चौथी कोरोना से ठीक हुई रोगी होंगी जो अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान करेंगी.'

बता दें कि कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरें में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन नहीं किया और मुंबई से लेकर लखनऊ और फिर कानपुर में पार्टी करती रहीं. कोरोना संक्रमित होने से उनके साथ ही अन्य लोगों की भी जांच का खतरा उत्पन्न हो गया. हालांकि, उनकी पार्टी में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था.

(Source: IANS/PTI)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive