By  
on  

टैलेंटेड एक्टर इरफान के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख कहा- 'हमें बहुत जल्दी छोड़ गए'

बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक माने जाने वाले इरफान खान नहीं रहे. जी हां, यह एक ऐसा सच है जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा. इस क्षति से उनके फैंसी ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड जगत भी शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए एक्टर के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है.

 अमिताभ ट्वीट करते हुए लिखते हैं "बस अभी इरफान के गुजरने की खबर मिली... यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाली और दुखद खबर है एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ गया... एक बड़ा खालीपन पीछे छोड़ते हुए... प्रार्थना और दुआ."

(यह भी पढ़ें: इरफान के निधन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी, 54 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित अस्पताल में ली आखिरी सांस)

बात दें कि एक्टर इरफान खान की तबीयत कल अचानक बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इरफान मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. ऐसे में देर रात हमने आपको बताया था कि इरफान को डॉक्टर ने आने वाले 24घंटो के लिए वेंटिलेटर पर रखा है. उनकी तबीयत क्रिटिकल बताई जा रही थी. ऐसे में अब एक्टर की निधकन की खबर अपने आप में दिल तोड़ने वाली है.

दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था. उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. हालांकि इरफान कुछ वक्त पहले ही करीना कपूर और राधिका मदान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आए थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन से आते-जाते रहते थे.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive