दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन का वैसे तो पूरा देश शोक मना रहा है, मगर उनकी जिगरी यार राकेश रोशन को जब ये खबर पता चली तो वे खुद को संभाल नहीं पाए. राकेश रोशन बुरी तरह रो पड़े, उस घड़ी में ऋषि के बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें संभाला और उनकी हिम्मत बढ़ाई. राकेश और ऋषि एक-दूसरे के सुख-दुख में वो अक्सर साथ नज़र आते थे.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए राकेश रोशन ने बताया कि, 'ऋषि कपूर के निधन की जानकारी मुझे रणबीर कपूर ने ही दी थी.' उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त ने उनसे ऋषि की सेहत के बारे में पूछा था. इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने रणधीर कपूर को फोन किया. राकेश ने कहा, 'मैंने जब रणधीर को फोन किया तो उनका फोन बिजी था. तभी मेर दिल में हलचल सी हुई, मुझे लगा कुछ गलत तो नहीं हो गया.'
इसके बाद राकेश रोशन ने रणबीर कपूर फोन किया. रणबीर ने उन्हें फोन पर पिता के निधन की जानकारी दी और यह बात सुनकर राकेश हैरान हो गए. राकेश के आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने बताया कि, 'मुझे रणबीर को सांत्वना देना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय वह मेरा हौसला बढ़ा रहे थे.'
Recommended Read: ऋषि के आखिरी के आखिरी छणों के वायरल वीडियो पर FWICE ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस
बता दें कि ऋषि बीते दो साल से ल्यूकेमिया से जंग लड़ रहे थे. 29 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
राकेश रोशन और ऋषि कपूर का याराना कई साल पुराना है. राकेश रोशन ने ऋषि के साथ कई फ़िल्में भी कीं. दोनों पहली बार 1975 की फ़िल्म 'खेल खेल में' में साथ आये थे. इस म्यूज़िकल थ्रिलर में फ़िल्म में नीतू सिंह फीमेल लीड में थीं, जो बाद में उनकी बेटर हाफ़ बनीं. इसके बाद दोनों ने आपके 'दीवाने' और 'झूठा कहीं का' फ़िल्मों में भी साथ काम किया था.
(Source: Mid Day/Hindustan Times)