By  
on  

दुनियाभर में बजा 'रामायण' का डंका, TRP के मामले में Game Of Thrones के भी तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

90 के दशक के बाद अब लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित हो रहे प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डीडी न्यूज के मुताबिक, बीते 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ (77 million) दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीली शो बन गया है. डीडी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार की देर रात यह जानकारी दी गई. बता दें कि अब तक दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' था.  'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीरीज का थर्ड एपिसोड 17.8 million लोगों ने देखा था. 'रामायण' 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया हैं. 

डीडी इंडिया के आधिकारिक हैंडल ने लिखा, 'दुनिया भर में रामायण ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, यह शो 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट शो बन गया है.'

Recommended Read: 27 साल बाद फिर से कृष्ण रचाएंगे लीला, रामायण और महाभारत के बाद होगा श्री कृष्णा का प्रसारण

दुनिया भर में देखी जाने वाली सबसे चर्चित सीरिज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के भी रामायण ने व्यूअसशीप में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रामायण 77 मिलियन व्यूअरशीप के साथ नंबरवन बन गया है. बता दें कि F R I E N D S (फ्रेंड्स) के दर्शकों की संख्या 52.5 मिलियन है. वहीं गेम ऑफ थ्रोन्स की सातवें सीजन तक, सभी प्लेटफार्मों में औसत दर्शक संख्या मात्र 30 मिलियन प्रति एपिसोड है. 


बता दें कि, 1987 से 1988 तक चले प्रसारण के दौरान रामायण, देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था. जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा. जनता की मांग पर 28 मार्च से रामायण का फिर से प्रसारण किया जा रहा है. वास्तव में, जब यह पहली बार टेलीकास्ट हुआ था, तो धारावाहिक ने लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और इस शो ने फिर से अपना इतिहास दोहराया है. रामानंद सागर ने वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित इस धारावाहिक के कुल 78 एपिसोड बनाए थे. 


दिलचस्प बात यह है कि जब देश में पहली बार धारावाहिक का प्रसारण शुरू हुआ था, तो लोग टीवी सेटों से चिपके रहते थे. तब घरों में टीवी कम थे, इसलिए ज्यादातर लोग रामायण देखने के लिए किसी न किसी पड़ोसी के स्थान पर इकट्ठा होते थे.

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive