By  
on  

ऋषि कपूर के निधन पर गायिका आशा भोसले की आंखें हुई नम, कहा- 'इंडस्‍ट्री में ऋषि जैसा कोई नहीं'

इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से 70 के दशक से लेकर अब तक दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं रहे, इस बात पर यकीं करना बेहद मुश्किल है. लेकिन यह सच है कि एक ज़माने में इंडस्ट्री के लवर बॉय कहे जाने वाले ऋषि अब नहीं रहे. ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में माहौल शोकाकुल है. फिल्म इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स ये दुखद समाचार सुनकर शॉक्ड हैं. ऋषि जी की दिग्गज सिंगर आशा भोसले संग अच्छी दोस्ती थी. जहां पूरी दुनिया आशा की गायिकी की फैन है, वहीं ऋषि उनके खाना बनाने की कला के फैन थे. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए आशा भोसले ने ऋषि को याद करते हुए ये बातें की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए आशा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं उन्‍हें बचपन से जानती थी. राज कपूर साहब कृष्‍णा भाभी की वजह से हमारा पूरे खानदान के साथ संबंध था. ऋषि ने आरडी बर्मन के साथ भी बहुत काम किया. उनके रात में म्‍यूजिकल सेशन्‍स होते थे और मैं उनके लिए खाना बनाती थी.'

Recommended Read: ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर खुद को संभाला नहीं पाए थे राकेश रोशन, रणबीर ने बढ़ाई थी हिम्मत

आगे आशा कहती हैं, 'इस फिल्‍म लाइन का कोई भी आर्टिस्‍ट कभी जवाब नहीं देता है पर यह एक ऐसा आर्टिस्‍ट था कि मैंने फोन किया और ये अगर उठा नहीं पाया तो वापस फोन करता था और पूछता था- आशी, क्‍या बात थी? कब खाने पर बुला रही हो?' साथ ही आशा ने कहा, 'इंडस्‍ट्री में बहुत बड़े आर्टिस्‍ट हैं लेकिन ऋषि जैसा कोई आर्टिस्‍ट नहीं है. वह डांस अच्‍छा करते थे, बड़े रोमांटिक हीरो थे और दुखद किरदारों को भी अच्‍छे से निभाते थे'
सिंगर ने कहा, 'जब मुझे उनके निधन की खबर मिली, मैं रो पड़ी...मुझे ऐसा लगा कि मेरे तीन बच्‍चे हैं, उनमें चौथा बच्‍चा ये था जो चला गया...मैं अब तक उनके परिवार के किसी भी सदस्‍य से बात नहीं की क्‍योंकि मुझे नहीं लगता है कि यह उन्‍हें कॉल करने का सही वक्‍त है मगर उनको पता है कि मेरा प्‍यार बहुत था उस पर.'

वहीं आशा ने बताया, 'मैं उनसे करीब डेढ़ महीने पहले मिली थी. उन्‍होंने मुझसे पूछा कि कब खाने पर बुला रही हो? मुझे इस बात का पछतावा है कि यूएस में कैंसर का इलाज कराने के लिए जाने से पहले मैं उसे खाना नहीं खिला सकी. मुझे नहीं लगता कि अब उनकी फेवरिट डिशेज कभी बना पाऊंगी. उसको जो पसंद था, मैं बनाऊंगी भी नहीं और खाऊंगी भी नहीं.'
(Source: TimesOfIndia)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive