कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सभी बॉलीवुड सेलेब्स एक बार फिर साथ खड़े हुए हैं. कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड के साथ क्रिकेट जगत के सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया. कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा गरीब, शोषित और वंचित लोग प्रभावित हुए हैं और कई संस्थाएं इन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है. गिव इंडिया ने भी ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल इंडोर कॉन्सर्ट की शुरुआत की. जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की लड़ाई के बारे में बात की वहीं उनके पति निक ने गिटार की धुन पर गाना गाया. वहीं जोय-सोफिया ने भी प्रियंका -निक का साथ दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की लड़ाई के बारे में बताया. इमोशनल मैसेज के साथ पोस्टर दिखाते हुए कहा कि- ये दौर अनदेखा है. हम एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। लेकिन, जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं हमें उनकी ओर देखना है. हमें कोरोना पीड़ितों के साथ सद्भावना दिखानी है. उन्होंने कहा- हमें समझना चाहिए इसका इलाज नहीं है, कुछ लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. मेरे पैरेंट्स डॉक्टर्स रहे हैं, उनके लिए पेशेंट्स सबसे पहली प्रायोरिटी रहे. मुझे भी यही सिखाया गया है. वॉरियर्स पर हमले की खबरें आ रही हैं, ये बंद होना चाहिए.
Recommended Read: 'I For India': अक्षय कुमार ने एक कविता के जरिए लोगों को दिया हौंसला, उनकी 'सूर्यवंशी' की को-स्टार कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए जताई संवेदना
प्रियंका के पति और जोनस ब्रदर्स के सिंगर निक जोनस निक जोनस ने डेली वेज वर्कर्स की मदद की अपील करते हुए कहा - भारत मेरा दूसरा घर है. निक ने गिटार के साथ सोलो परफॉरमेंस देते हुए अपने एल्बम सकर्स का फेमस सांग गाया. आखिर में निक और प्रियंका ने एक साथ लव यू इंडिया कहकर मदद की अपील की.
(Source: Instagram)