By  
on  

I For India: ऐश्वर्या ने की फ्रंटलाइन वर्कर्स को लेकर बात, अभिषेक ने जरूरतमंदों की मदद करने और सैफ-करीना ने टेक्नोलॉजी की मदद से अकेले लोगों से कनेक्ट रहने की कही बात

कोरोना से हर तरफ हड़कम्प मचा हुआ हैं. वहीं सेलेब्स हर तरीके से कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में  अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गुलजार से लेकर अभिषेक बच्चन,  जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए. गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिए इस इवेंट में सितारों ने  i Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की.  

ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपने खास संदेश में कहा कि, 'ये बहुत मुश्किल वक्त है. मैं कहना चाहूंगी कि आप अकेले नहीं है. हमारे फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे मेहनत करके हमें सुरक्षित बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर मुम्बई के 7 हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भुजंग पाई से कोरोना वायरस और मेडिकल सुविधाओं पर बातचीत की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aishwarya talking about Covid_19 She thanked all the doctors, nurses and hospital staff for their bravery in fighting Corona at this time..! #IFORINDIA Digital conCert at home The panic in the whole world today is about Covid_19.We do not know when we will be free from this epidemic.Hopefully we will be saved from this epidemic all over the world very soon..INSHALLAH . Stay Safe and Stay blessed everyone . VN: Click on my IGTV to watch the full video. . #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #aish #aishwariyahearts #aishwaryains_family #aishwariyans #puresoul #diva #inspiration #covid19 #IFORINDIA #sharukhkhan #priyankachopra #katrinakaif #sunidhichauhan #aliabhatt #farahkhan #abhishekbachchan #farhanakhtar @give_india

A post shared by Aishwarya_Rai_Bachchan (@aishwaryains_family) on

वहीं अभिषेक बच्चन ने कहा कि, 'आज हम एक सिचुएशन में है जो अनदेखी है. लेकिन हम इंडियन अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं भूले, हम दिनभर कोरोना के जोक्स शेयर करते हैं. लेकिन इस सबके बीच हमें उन लोगों के बारे में सोचना है जिनके पास न घर है, न रोटी. हमें इन लोगों की मदद करनी है.
Recommended Read: 
'I For India': प्रियंका चोपड़ा जोनस ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की लड़ाई के बारे में की बात, निक ने गिटार की धुन पर गाया गाना, जॉइ-सोफिया ने भी दिया साथ

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने एक साथ आकर लोगों की मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं.  दोनों ने टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करके उन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मश्किल घड़ी में अकेले हैं. 

(Source: Instagram)

(Source:Twitter/Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive