कोरोना से हर तरफ हड़कम्प मचा हुआ हैं. वहीं सेलेब्स हर तरीके से कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गुलजार से लेकर अभिषेक बच्चन, जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए. गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिए इस इवेंट में सितारों ने i Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की.
ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपने खास संदेश में कहा कि, 'ये बहुत मुश्किल वक्त है. मैं कहना चाहूंगी कि आप अकेले नहीं है. हमारे फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे मेहनत करके हमें सुरक्षित बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर मुम्बई के 7 हिल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर भुजंग पाई से कोरोना वायरस और मेडिकल सुविधाओं पर बातचीत की.
वहीं अभिषेक बच्चन ने कहा कि, 'आज हम एक सिचुएशन में है जो अनदेखी है. लेकिन हम इंडियन अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं भूले, हम दिनभर कोरोना के जोक्स शेयर करते हैं. लेकिन इस सबके बीच हमें उन लोगों के बारे में सोचना है जिनके पास न घर है, न रोटी. हमें इन लोगों की मदद करनी है.
Recommended Read: 'I For India': प्रियंका चोपड़ा जोनस ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की लड़ाई के बारे में की बात, निक ने गिटार की धुन पर गाया गाना, जॉइ-सोफिया ने भी दिया साथ
Perfect Pitch from d captain @juniorbachchan ️ pic.twitter.com/yleVjrYJq9
— Ruth (@Ruth4ashab) May 4, 2020
सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने एक साथ आकर लोगों की मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों की मदद भी करनी है जो अकेले हैं. दोनों ने टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे लोगों के साथ बात करके, वीडियो कॉल करके उन सभी लोगों के साथ खुद को जोड़ने की बात की जो इस मश्किल घड़ी में अकेले हैं.
(Source: Instagram)
Part 1 : #Saifalikhan and #KareenaKapoorKhan message during #IFORINDIA concert pic.twitter.com/3y4Yqwbt7g
— Kareena kapoor khan (@KapoorKareena99) May 3, 2020
Part 2 : #Saifalikhan and #KareenaKapoorKhan message during #IFORINDIA concert pic.twitter.com/HPUhWI34qn
— Kareena kapoor khan (@KapoorKareena99) May 3, 2020
Part 3 : #Saifalikhan and #KareenaKapoorKhan message during #IFORINDIA concert pic.twitter.com/zVwMbXG7hh
— Kareena kapoor khan (@KapoorKareena99) May 3, 2020
(Source:Twitter/Instagram)