इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे, इस बात पर एक पल के लिए यकीं करना अपने आप में मुश्किल सा लगता है. इसी बीच इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले इरफान को मुंबई के रहने वाले एक कलाकार रंजीत दहिया ने अपनी कला के जरिये अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, उन्होंने बांद्रा के वड़ोदरा रोड की एक दिवार पर एक्टर की एक विशाल पेंटिंग बनाई है, जिसे कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर सकता.
एक जानी मानी न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए आर्टिस्ट दहिया ने कहा, "जब मुझे अपने पसंदीदा एक्टर इरफान खान के निधन का पता चला, तो मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता था."
Maharashtra: Artist Ranjit Dahiya paints a mural of actor Irrfan Khan, who recently passed away, on the wall of a house in Bandra,Mumbai.He says, "Khan was one of my favorite actors so I decided to pay him tribute by painting his mural. I've been working on it since last 3 days". pic.twitter.com/UGcWeEzM9V
— ANI (@ANI) May 4, 2020
(यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर के तकलीफों के बीच चट्टान की तरह थीं पत्नी नीतू कपूर; इरफान के लिए योद्धा बन बैठी थी सुतापा)
बता दे कि, दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था. उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. हालांकि इरफान कुछ वक्त पहले ही करीना कपूर और राधिका मदान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आए थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन से आते-जाते रहते थे. हालांकि, 29 अप्रैल को इरफान को उनकी कैंसर की बीमारी ने अपनी आगोश में ले लिया.
बात करें उनके करियर के सफर की तो एक्टर ने टीवी की दुनिया में 'चाणक्य' और 'भारत एक ख़ोज' जैसी टीवी शोज से अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें 'चंद्रकांता' में भी देखा गया था. हालांकि, बढ़ते समय के साथ एक्टर ने 1988 में मीरा नायर की सलाम बॉम्बे के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की फ़िल्में भी की. एक्टर को हाल ही में रिलीज हुई 'अंग्रेज़ी मीडियम' में आखिरी बार करीना कपूर खान और राधिका मदान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था. एक्टर के जाने से यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री के बेहद टैलेंट एक्टर और एक अच्छा इंसान खो दिया है.
(Source: ANI)