पिछले दो साल से अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर काम जारी है. रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद भी फिल्म अब तक तैयार नहीं हुई है. कई बार डिले करने के बाद पिछले साल अयान ने फिल्म रिलीज 4 दिसंबर की तारीख को तय किया. मुंबई में 20 दिन का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया था लेकिन लॉक ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया.
एक लीडिंग डेली के सोर्सेज के अनुसार अयान फिल्म के विजुअल पर काम करने के लिए लंदन बेस्ड वीएफएक्स टीम के साथ डील कर रहे हैं. सोर्सेज का कहना है, 'फिल्म का एक बड़ा हिस्सा लंदन की टीम को भेज दिया गया है जिससे लॉक डाउन में वह फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दें. फिल्म का कंटेंट और कुछ सीन्स लिक न हो इसलिए अयान चाहते हैं कि सिर्फ कुछ लोगों की टीम ही प्रोजेक्ट के वीएफएक्स पर काम करे. अयान ने पांच लोगों की टीम का चुनाव किया है जो इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी.
चूंकि यह एक सुपरहीरो फिल्म है और रणबीर के किरदार का नाम शिवा है जो अपनी हथेलियों से आग बुझाने की शक्ति रखता है. फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स मजबूत होने चाहिए. रणबीर, आलिया और अमिताभ बच्चन की फिल्म तीन हिस्सों में बनेगी. सबकुछ प्लान के मुताबिक होने पर और आगे की शूटिंग सही समय पर शुरू होने पर फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा.
(Source: Mid- Day)